Reserve Bank of India will be introducing Bank Account Portability Service. This service will help people to avail facilities of switching to another bank without going through process of opening a new bank account. Isn't it a good news ?
भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही बैंक पोर्टेबिलिटी सुविधा लाने की योजना बना रहा है. अगर यह संभव होता है तो लोगों को किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए लंबी-चौड़ी प्रक्रिया से होकर नहीं गुज़ारना होगा बल्कि महज़ पोर्ट का विकल्प चुनकर आप एक बैंक से दुसरे बैंक का रुख कर सकते हैं.